


खबर अभी अभी ब्यूरो मंडी
06 जून,25
अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय मंडी द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग प्रथम और चतुर्थ सेमेस्टर के नतीजे में मुरारी लाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की छात्रा साक्षी पटियाल ने ग्रेड 9.06 के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है कोमल ने ग्रेड 8.65 के साथ कॉलेज स्तर में दूसरा और गुनगुन शिवांगी ने ग्रेड 8.47 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है बीएससी प्रथम सेमेस्टर में कॉलेज स्तर पर श्वेता छिब्बर ने प्रथम मेदिनी ने दूसरा और वंशिका ठाकुर और सुनिधि ने तीसरा स्थान हासिल किया है इसको लेकर एम एल एम के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता डायरेक्टर अंकित गुप्ता निमित्त गुप्ता प्रिंसिपल डॉ रघुनंदन सिंह सैनी ने छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की।कामना कि



