# अडानी ग्रुप विवाद पर कांग्रेस का संसद से सड़क तक देशव्यापी प्रदर्शन |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

6 फरवरी 2023

उद्योगपति गौतम अडानी पर अमरीकी रिसर्च फर्म द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप पर सियासी पारा देश भर में हाई है। आज कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रही है।

हिमाचल में भी कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। शिमला में कांग्रेस ने एसबीआई की मुख्य ब्रांच के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अडानी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि एसबीआई और एलआईसी में लोगों का लाखों करोड़ आज डूबने के कगार पर है। यह बहुत बड़ा स्कैम है। कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ आवाज उठा रही है और जेपीसी बिठाकर सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग कर रही है।

भाजपा सरकार इसकी जांच क्यों नही करा रही यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विरोधी नेताओं के खिलाफ तो ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स पीछे लगा देती है आज यह एजेंसियां कहां है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news