अदाणी विल्मर दस्तावेजों की बारीकी से की जा रही जांच

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 फरवरी 2023

अदाणी विल्मर कंपनी के परवाणू स्थित डिपो गोदाम पर हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग की औचक कार्रवाई के बाद रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। विभाग का दावा है कि कंपनी ने परवाणू स्थित इस गोदाम के माध्यम से पिछले वर्ष 135 करोड़ का कारोबार किया है।इस अवधि में कंपनी ने जीएसटी का पूरा टैक्स भुगतान टैक्स क्रेडिट से किया है, जबकि कंपनी को 15 फीसदी टैक्स राशि का भुगतान नकदी के रूप में करना होता है। यह नकदी भुगतान कंपनी रिकॉर्ड में शून्य पाया गया है।

विभाग ने साफ किया कि सभी किराना कारोबारियों को जीएसटी भुगतान में 10 से 15 फीसदी भुगतान नकद करना होता है। आबकारी एवं कराधान विभाग के दक्षिणी प्रवर्तन निदेशालय के सह उपायुक्त जीडी ठाकुर ने बताया कि औचक कार्रवाई में कंपनी के कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। इनकी बारीकी से जांच की जा रही है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news