अनिरुद्ध सिंह बोले- पंचायत भवन निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रुपये होंगे जारी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 सितंबर 2023

Anirudh Singh said Rs 1.14 crore will be spent for the construction of Panchayat building

हिमाचल सरकार नए पंचायत भवन के निर्माण करने के लिए 1.14 करोड़ तक धनराशि उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए 10 बिस्वा तक भूमि का चयन करना होगा। यह बात पांगी में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कही। पांगी प्रवास के दौरान उन्होंने घाटी में बरसात से हुए नुकसान का जायजा किया। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए खेत-खलिहान और डंगों का पुन: निर्माण, रास्तों की बहाली के लिए एक लाख तक राशि का सरकार ने मनरेगा के तहत प्रावधान किया है

उन्होंने लोगों की मांग पर पुंटो सड़क के निर्माण को जल्द पूरा करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। दोपहर बाद उन्होंने पुस्तकालय भवन किलाड़ में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। बैठक में पंचायती राज मंत्री को पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव और अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी और समस्याओं से अवगत करवाया।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा न होने के कारण मनरेगा के तहत किया जा रहे कार्यों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग पा रही है वहां ऑफलाइन हाजिरी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्य में नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सीमेंट उपलब्ध न होने की स्थिति में बाजार से सीमेंट की खरीद कर विकासात्मक कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उपमंडल कार्यालयों में रिक्त पदों को जल्द भर्ती से भरने के प्रयास किए जाएंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news