
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
16 दिसंबर 2022
शीत सत्र के दौरान इस बार तपोवन स्थित विधानसभा परिसर सहित सदन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री के लिए भी अलग से व्यवस्थाएं करनी पड़ेंगी। विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कमरे के बाहर नेम प्लेट लगा दी गई है। सूत्रों की मानें तो उपमुख्यमंत्री के लिए विधानसभा परिसर का कमरा नंबर-201 चिह्नित किया गया है।
मुख्यमंत्री के कमरे के साथ उप-मुख्यमंत्री के लिए कमरे की व्यवस्था न हो सकी तो उप मुख्यमंत्री अन्य मंत्रियों के कमरों के साथ कमरा नंबर 201 में बैठेंगे। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि उपमुख्यमंत्री शीत सत्र के दौरान कहां बैठेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उप मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा परिसर में कमरा नंबर 201 चिह्नित किया गया है। दूसरी ओर, शीत सत्र के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। परिसर की साफ-सफाई की जा रही है। गेटों, दीवारों और डंगों पर रंग-रोगन किया जा रहा है। परिसर में उगी झाड़ियों की छंटाई की जा रही है।
शीत सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सदन में किसी अन्य मंत्री के साथ बेंच साझा करेंगे। अभी मंत्रिमंडल का गठन न होने से यह तय नहीं हो पाया है कि वह किस मंत्री के साथ सदन में बेंच साझा करेंगे। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की चेयर भी इस बार बदल जाएगी। जयराम विपक्ष के खेमे में बैठेंगे।
शीत सत्र के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। तपोवन परिसर में जो भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी, उसे किया जाएगा। परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





