अपनी इच्छा शक्ति से करता हूं काम, मंत्री पद नहीं छोड़ूंगा, शांडिल बोले, मेरी उम्र पर टिप्पणियां करता है विपक्ष

‘मेरी आयु को लेकर विपक्ष कई तरह के टिप्पणियां करता है, लेकिन मैं अपनी इच्छाशक्ति से कार्य करता हूं और कभी भी विपक्ष के कहने से मंत्री पद नहीं छोड़ूंगा। मैं आगे भी प्रदेश की जनता के लिए निष्ठावान होकर कार्य करता रहूंगा।’ यह कहना है प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल का। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस संगठन की कार्यकारिणी को लेकर कांगे्रस सरकार के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली जाउंगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन होना आवश्यक है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय नागरिकों की नृशंस एवं कायरतापूर्ण हत्या पूरे देश के लिए दु:ख का क्षण है और पूरा देश इस कायर कृत्य की निंदा कर रहा है। डा. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विकास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय अस्पताल का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है और अब तक निर्माण कार्य पर 62 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 11 माह की अवधि में इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।
आधुनिक मशीनें मिलेंगी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सभी अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधुनिक मशीनें स्थापित करने पर 1730 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित विभिन्न अन्य अस्पतालों में एमआरआई. मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। आईजीएमसी शिमला में पेट स्कैन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के खाली पड़े पद भरे जा रहे हैं।
8.24 लाख को पेंशन
डा. शांडिल ने कहा कि गत वर्ष प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 1410 करोड़ रुपए खर्च कर आठ लाख 24 हजार 928 लोगों को लाभ दिया गया। इस वर्ष 37 हजार नए पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाने पर अतिरिक्त 67 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सोलन जि़ला में गत दो वर्ष से अधिक के कार्यकाल में 172 करोड़ रुपए व्यय कर 51570 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है।
Share the news