
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
28 जनवरी 2023
माल ढुलान को लेकर दाड़लाघाट में सीमेंट प्लांट व ट्रक ऑपरेटरों के बीच का विवाद अभी सुलझा नहीं कि दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन बागा ने भी प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि यदि माला भाड़ा नहीं घटाया तो सीमेंट प्लांट बागा को भी बंद करना पड़ेगा। इसी बीच जिला सोलन के दाड़लाघाट में तो पहले से ही ऑपरेटरों की मुश्किलें बढ़ी हैं, लेकिन अब बागा में माल ढुलाई कर रहे ऑपरेटर्स को भी माल भाड़े की चिंता सताने लगी है।
दूसरी तरफ दाड़लाघाट में 38 दिनों से माल ढुलान के विवाद हल होने की बजाय दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। जिस कारण ट्रक ऑपरेटरों का सब्र का बांध टूट रहा है। आक्रोशित ट्रक ऑपरेटर गत 37 दिनों से शांतिप्रिय ढंग से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन ट्रक ऑपरेटर्स व अदानी समूह के बीच कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया है।
शुक्रवार को 38वें दिन ट्रक ऑपरेटर्स अंबुजा के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और बारिश के बीच रैली निकालकर अदानी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड से होते हुए अंबुजा चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। 38 दिनों से दाड़लाघाट में माल भाड़े को लेकर विवाद अभी सुलझा नहीं है कि दाड़लाघाट के साथ लगते क्षेत्र बागा में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ने भी सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि यदि माल भाड़ा कम नहीं किया गया तो हमें भी अपना प्लांट बंद करना पड़ेगा।
ऐसे में बरमाणा व दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद यदि बागा का तीसरा प्लांट भी बंद हो गया तो प्रदेश के सीमेंट उद्योग पर और भी मुश्किल बढ़ जाएगी। मांगल लैंड लूजर्स एंड इफैक्टिड सोसाइटी के सचिव हंसराज चौहान ने कहा कि इसे लेकर हमारी सभा को कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन मीडिया के माध्यम से पता चला है कि माल भाड़े को लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ने सरकार को एक पत्र लिखा है।
संभावित समस्या को देखकर बागा के ऑपरेटरों ने रविवार को शालूघाट में आपातकालीन बैठक बुलाई है। यदि अल्ट्राटेक प्लांट प्रबंधन ने भी इस तरह से प्लांट बंद किया तो वहां के ऑपरेटर भी विरोध करने को बाध्य हो जाएंगे।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





