
मनाली. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने पहुंच रहे है. मनाली के अलग अलग पर्यटन स्थानों का दीदार करने के लिए सैलानियों रुझान देखने को मिल रहा है. ऐसे में सोलंग नाला आने वाले सैलानी अंजनी महादेव का दर्शन करने भी पहुंच रहे है. इन दिनों घाटी का कम बर्फबारी होने से अंजनी महादेव मंदिर का रास्ता साफ बना हुआ है. ऐसे में यहां बर्फ का शिवलिंग भी अभी बनना ही शुरू हुआ है. जिसके दर्शन पाने के लिए सैलानी यहां का रुख कर रहे है.
अंजनी महादेव मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी संतोष सिंह ने बताया कि इस मंदिर अंजनी महादेव की खोज बाबा प्रकाश पुरी के द्वारा इस मंदिर की खोज की गई थी. मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां माता अंजनी ने पुत्र प्राप्ति के लिए महादेव की कड़ी तपस्या की थी और इसी स्थान पर तपस्या कर माता अंजनी को महादेव से पुत्र प्राप्ति का वरदान मिला था. जिस वरदान के कारण माता अंजनी को पुत्र रूप में हनुमान की प्राप्ति हुई थी.
उन्होंने बताया कि इस जगह की एक और खासियत है कि यहां चट्टान से बहते झरने से शिवलिंग का जलाभिषेक होता रहता है. और सर्दियों में पानी जमने से यहां प्राकृतिक रूप से बर्फ के शिवलिंग का निर्माण होता है.





