
#खबर अभी-अभी पंजाब ब्यूरो*
29 मार्च 2023
पंजाब पुलिस 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पीछे पड़ी है। लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। जबकि इस बीच अमृतपाल सिंह की नई-नई वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं। जो पुलिस को चिढ़ाने का काम करती हैं। मगर अब अमृतपाल खुद पुलिस के सामने आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल सिंह सरेंडर करने की तैयारी में है और वह किसी भी वक्त अब खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है।
बताया जा रहा है कि, अमृतपाल सिंह बठिंडा के श्री दमदमा साहिब या फिर अमृतसर के श्री दरबार साहिब यानि स्वर्ण मंदिर के पास खुद को सरेंडर कर सकता है। हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से इस संबंध में कुछ नहीं बताया जा रहा है. लेकिन बठिंडा और अमृतसर में पंजाब पुलिस की बड़ी हलचल साफ देखी जा रही है। खासकर बठिंडा के श्री दमदमा साहिब और अमृतसर के श्री दरबार साहिब के बाहर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। इस वक्त अमृतसर और बठिंडा छावनी में तब्दील हो रखा है। पंजाब पुलिस की अमृतसर और बठिंडा में चप्पे-चप्पे पर नजर है। गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है।
होशियारपुर में भी पुलिस मुस्तैद
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को पंजाब पुलिस को अमृतपाल के पंजाब में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद होशियारपुर के नजदीक एक संदिग्ध इनोवा का पुलिस ने पीछा भी किया था। इनोवा में दो लोग सवार थे। जो कि पुलिस के पीछा करने पर इनोवा छोड़ फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने इनोवा को जब्त कर लिया था। बताया जा रहा है कि, जांच करने पर इनोवा की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। साथ ही यह माना जा रहा है कि, इस इनोवा गाड़ी में अमृतपाल और पपलप्रीत सवार थे। इस समय दोनों साथ-साथ हैं। बतादें कि, मंगलवार रात से ही अमृतपाल की तलाश में पुलिस ने होशियारपुर में नाकाबंदी कर रखी थी। होशियारपुर में भी पुलिस मुस्तैद है।
#खबर अभी-अभी पंजाब ब्यूरो*





