#अमेरिका का बड़ा एक्शन, अल कायदा और तालिबान के 4 नेताओं को घोषित किया वैश्विक आतंकवादी*

us designates 4 leaders of al qaeda and taliban as global terrorists

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 दिसंबर 2022

अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) में अल-कायदा के दो नेताओं और अफगानिस्तान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) आंदोलन के दो नेताओं को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। यह जानकारी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

ब्लिंकन ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि ‘कल विदेश मंत्रालय ने AQIS के दो और TTP के दो नेताओं को उनसे संबंधित समूहों में नेतृत्व की भूमिका के लिए वैश्विक आतंकवादी के रूप में घोषित किया गया।

बयान में कहा गया है कि ये चार व्यक्ति ओसामा महमूद, आतिफ याह्या गौरी, मुहम्मद मारूफ और कारी अमजद हैं। उन्होंने कहा कि अमेरीकी सरकार अलकायदा और अफगानिस्तान में सक्रिय तालिबान आतंकवादी समूहों से मुकाबला करने के लिए अपने आतंकवाद निरोधी उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्व है।

Share the news