
ख़बर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो
26 जून 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार सुबह औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आज अरविंद केजरीवाल को अदालत में पेश किया था और उन्हें गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी दिल्ली की अदालत ने सीबीआई को इजाजत दी कि वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करें, उसके बाद ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया. अरविंद केजरीवाल अभी न्यायिक हिरासत में जेल में ही हैं. सीबीआई की गिरफ्तारी से उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी. सीबीआई उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी, जिसकी वजह से वे अभी जेल में ही हैं.





