
#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*
21 सितंबर 2024
गत वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) द्वारा आयोजित परीक्षा में अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र शौर्य आदित्य सिंह ठाकुर ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय के नाम विशेष उपलब्धि को जोड़ दिया है। पिछले वर्ष भी विद्यालय के दो छात्रों ने उच्च प्रतिशतता से इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या ने अपने कुशल नेतृत्व में विद्यालय को बुलंदियों पर पहुचाने का कार्य किया है।
यह परीक्षा परिणाम इसमें एक उदाहरण है कि विद्यालय किस प्रकार से शिक्षा व सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवता है।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने अपने संदेश में कहा कि अगर हम लक्ष्य निर्धारित करके उस पर कार्य करना प्रारंभ कर देते है, तो उसको हम एक दिन जरूर प्राप्त करते हैं । विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन, महासचिव सचिन जैन ने इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए व छात्र के लिए गौरव के क्षण हैं तथा पूरा विद्यालय इसके लिए बधाई का पात्र है।





