अर्की असपताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ केशव राम बेनिपाल के अचानक तबादले से अर्की बिलासपुर सोलन क्षेत्र में भारी रोष

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सितंबर 2023

अर्की से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ केशव राम बेनिपाल का अचानक तबादला कर दिया गया है, क्या यह निर्णय सही था सरकार का मात्र एक ऐसा डॉक्टर अर्की अस्पताल में जो दिन रात ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहा था, पहले ही अर्की हॉस्पिटल की व्यवस्था अच्छी नहीं चली है ऊपर से यह ट्रांसफर करना अनुचित है, इन डॉक्टर ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जब भी पेशेंट उनके पास आए तो उन्होंने अपना धर्म व कर्म समझकर इलाज किया, अर्की की समस्त जनता से मैं पूछना चाहता हूं क्या यह सही है निर्णय है सरकार व विभाग का।

अपना कमेंट जरुर करें और सरकार को जरूर टैग करें शेयर करें। ताकि सरकार की आंखें खुल सके  और इनका तबादला रुक सके! अर्की में एकमात्र एक ऐसा डॉक्टर था जो गरीब आदमियों के बारे में सोचता था, अब यहां से केस सीधे ट्रांसफर हुआ करेंगे शिमला आईजीएमसी को अर्की की जनता से हमारी यही अपील रहेगी की ज्यादा से ज्यादा कमेंट करें ताकि सरकार की आंखें खुल सके और ट्रांसफर रुक सके।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news