#अर्की, कसौली, कण्डाघाट तथा नालागढ़ उपमण्डल के स्थानीय अवकाश घोषित

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

10 जनवरी 2023

उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने वर्ष 2023 के लिए सोलन जिला के अर्की, कसौली, कण्डाघाट तथा नालागढ़ उपमण्डल के स्थानीय अवकाश के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं।
नालागढ़ उपमण्डल में मेला पीर स्थान के अवसर पर 13 जनवरी, 2023 को तथा मेला शीतला माता, नालागढ़ के अवसर पर 30 मई, 2023 को स्थानीय अवकाश रहेगा।
अर्की उपमण्डल में बनिया देवी मेले के अवसर पर 15 मई, 2023 को तथा सायर मेला के उपलक्ष्य पर 18 सितम्बर, 2023 को स्थानीय अवकाश रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि कसौली उपमण्डल में माता मनसा देवी मेला धर्मपुर के अवसर पर 31 मार्च, 2023 तथा माता चण्डी मेला के अवसर पर 30 मई, 2023 को स्थानीय अवकाश रहेगा।
आदेशो के अनुसार कण्डाघाट उपमण्डल में मेला सिद्ध बाबा, चायल के अवसर पर 13 जून, 2023 को तथा मेला गुगामाड़ी, कण्डाघाट के अवसर पर 08 सितम्बर, 2023 को स्थानीय अवकाश रहेगा।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news