
कुनिहार
अर्की विधान सभा के अंतर्गत 72 पंचायतों के लोगो को हरिद्वार ऋषिकेश की यात्रा अर्की विकास समिति के सयोंजक राजेंद्र ठाकुर द्वारा पूर्व विधान सभा चुनाव से पहले करवाई थी व उस दौरान वे गंगा पुत्र के नाम से विख्यात हो गए थे ।विधान सभा के लोगो को वृंदावन यात्रा करवाने का संकल्प को पूरा करते हुए शुक्रवार को दूसरे चरण में
वृंदावन हरिद्वार के लिए एक बस में धुँधन पंचायत के करीब 50 श्रद्धालुओं को सुबह नाश्ता करवा कर रवाना किया गया।वृंदावन यात्रा में संत महात्माओं का आशीर्वाद भी राजेंद्र ठाकुर को मिलने लगा है ।आज की इस धार्मिक यात्रा में धुधेश्वर महादेव मठ के नागा बाबा महंत बलदेव पुरी का राजेंद्र ठाकुर ने अपनी जीवन संगनी सहित आशीर्वाद लेकर यात्रियों को तिलक लगा कर रवाना किया ।इस पाँच दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर दर्शन एव स्नान के पश्चात रात्रि में वृंदावन पहुँचेगे व जिनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।
कृष्ण भक्त वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर ,निधिवन, चीर घाट यमुना जी ,रंग जी मंदिर में सोने का खंबा ,गोविंद देव मंदिर ,मीराबाई भजन आश्रम ,राधावल्लभ मंदिर,प्रेम मंदिर ,इस्कान मंदिर ,गोकुल ,रमण रेती ,84 खम्बा मंदिर ब्रह्मांड घाट ,मथुरा कृष्ण जन्म भूमि ,गोवर्धन,बरसाना राधा रानी मंदिर व 4 अगस्त की शाम को यात्रा हरिद्वार पहुंचेगी ।5 अगस्त को सुबह की गंगा आरती दर्शन के पश्चात कृष्ण भक्त शाम को कुनिहार पहुंचेगे ।समिति सयोंजक राजेंद्र ठाकुर ने बताया की उन्होंने पिछले विधान सभा चुनावो में लोगो से किए वादे को पूरा करते हुए किए गए संकल्प के अनुसार आज वृंदावन यात्रा पर धुधेश्वर महादेव मठ के नागा बाबा महंत बलदेव पुरी जी का सपत्नीक आशीर्वाद लेकर धुंधन पंचायत के करीब 50 कृष्ण भक्तों को यात्रा पर रवाना किया ।आगामी समय में अन्य पंचायतो के लोगो को भी वृंदावन यात्रा चरणबध तरीके से जारी रहेगी ।





