
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 दिसंबर 2022
एफडीआर की राशि का भुगतान न करने पर एक व्यक्ति ने द सुबाथू अर्बन एनएटीसीएस लिमिटेड के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जानकारी के अनुसार सुमेश शर्मा निवासी ब्रह्मपुखर जिला बिलासपुर ने शिकायत दी है कि वह बाघाट इंटरप्राइजेज का मालिक हैं, बघाट अर्बन कॉप बैंक में इसका अपना खाता है। वर्ष 2019-20 में 60, 00,000 रुपये की राशि द सुबाथू अर्बन एनएटीसीएस लिमिटेड सुबाथू में स्थानांतरित की थी। लेकिन अब द सुबथू अर्बन एनएटीसीएस सुबाथू इसके एफडीआर के पुनर्भुगतान से इनकार कर रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





