
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*
4 मार्च 2024
अर्बन कॉपरेटिव बैंक शिमला के गत दिनों हुए निदेशक मण्डल के चुनाव में मदनलाल जोशी सुपुत्र स्व० प्रभु राम जोशी निवासी ग्राम हाटकोट (कुनिहार) तह० अर्की, जिला सोलन, (हि०प्र०) को निर्विरोध बैंक का निदेशक चुना गया। बतौर निर्देशक वे चौथी बार चुने गए।
आज 4-3-2024 को बैंक के नवनियुक्त निदेशक मण्डल द्वारा बैंक के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्व सम्मति से मदन लाल जोशी को उपाध्यक्ष चुना गया। तीसरी बार मदन लाल जोशी बतौर उपाध्यक्ष बैंक के लिए अपनी सेवाऐं देंगे।
मदन लाल जोशी ने 40 वर्षों तक हिमाचल प्रदेश खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य करके अपनी सेवाएं दी है मदनलाल जोशी विभाग से बतौर जिला नियंत्रक के पद से सेवानिवृत हुए हैं। मदन लाल जोशी अपनी कार्य कुशलता, कर्मठता एवं विनम्र स्वभाव के लिए पूरे क्षेत्र में परिचित हैं।
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*





