अवैध खनन करने पर वाहन संचालकों से वसूला एक लाख का जुर्माना

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 मार्च 2023

वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा साहिब की अगुवाई में टीमों ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए चार वाहन संचालकों से 1,02,790 रुपये का जुर्माना वसूला। विभाग की इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वन विभाग ने भूपपुर और कुंजा मतरालियों में ये कार्रवाई अमल में लाई।जानकारी के अनुसार वन में वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा विनय कुमार, खंड अधिकारी सुमंत कुमार, वन रक्षक अनवर, संदीप, रतन, वन कर्मी कीर्तन एवं श्यामलाल की टीम ने भूपपुर और कुंजा मतरालियों क्षेत्र में नाके लगाए थे।

इस दौरान दो ट्रैक्टरों और दो ट्रकों में खनन सामग्री बरामद की गई। इस खनन सामग्री का कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। लिहाजा, विभाग ने तुरंत इन वाहनों के संचालकों पर कार्रवाई कर जुर्माना ठोका। डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news