
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
12 जनवरी 2023
बाल विकास परियोजना धर्मपुर वृत्त पर्यवेक्षक परवाणू के तहत आंगनबाड़ी केंद्र क्यारूआ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत तीन बेटियों गीतिका, प्रियांशी और आराध्या का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान उनके माता-पिता को बेटी होने पर विभाग की तरफ से बधाई पत्र और उपहार भेंट किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वृत पर्यवेक्षक विकास भारद्वाज ने मौजूद सभी महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। और कहा कि हमारे देश में अभी भी 2011 की जनगणना के अनुसार 1000 लड़कों में से लड़कियों की संख्या 730 के करीब है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के घटते लिंगानुपात को कम करना है।इस दौरान जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट सोलन की प्रोटेक्शन ऑफिसर रितु भंडारी, सोशल वर्कर सोनिया, आउटरीच वर्कर प्रियंका ने उपस्थित महिलाओं को और बच्चों को महिला हेल्पलाइन 1091 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, गुड टच बैड टच, अनाथ बच्चों के बारे में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





