आईटीआई छात्रों को अग्निवीर बनने की दी जानकारी

खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो

4 मार्च 2024

भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा आईटीआई बल्ह और डेहर के प्रशिक्षुओं को अग्निवीर बनने की जानकारी प्रदान की गई।

भर्ती कार्यालय द्वारा आईटीआई बल्ह में  शुक्रवार को आईटीआई डेहर में बुधवार को अग्निवीर  भर्ती प्रक्रिया, पात्रता, ऑनलाईन पंजीकरण, वित्तीय पैकेज, अग्निवीर के बाद का जीवन, आगामी रैली, शारीरिक मापदण्ड और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई ।

भर्ती  कार्यालय मंडी के सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर विकास चंद्र ने यह जानकारी दी।

खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो

Share the news