
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अगस्त 2023

सूबे के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में ही होगी। दूसरे चरण के बाद सीधे स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी। पहले आईटीआई में प्रवेश के लिए तीन चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया होती थी और उसके बाद स्पॉट राउंड के जरिए रिक्त सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू होती थी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश की 292 सरकारी-निजी आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों में 27,500 के करीब सीटें भरी जानी हैं। पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जुलाई को हो चुकी है। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तीन अगस्त तक का समय दिया गया है। चार अगस्त को पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद खाली सीटें प्रदर्शित की जाएंगी।
दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 14 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। 21 को सीटों का आवंटन होगा। 28 से सीधा स्पॉट राउंड शुरू होगा। इसमें अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को मौके पर ही मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आवंटित कर दी जाएंगी। अभ्यर्थियों को उसी दौरान शुल्क आदि जमा करवा कर सीट कन्फर्म करवानी होगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





