आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में हिमाचल के नौ खिलाड़ी शामिल

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

23 दिसंबर 2022

 

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में हिमाचल के भी नौ खिलाड़ी शामिल हैं। केरल के कोच्चि में शुक्रवार को देश और विदेश के कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। इनमें पिछले सीजन में पंजाब किंग्स से खेलने वाले वैभव अरोड़ा के अलावा मयंक डागर, आकाश वशिष्ठ, एकांत सेन, सुमित वर्मा, प्रशांत चोपड़ा, अंकुश बैंस, पंकज जयस्वाल और कंवर अभिनव शामिल हैं। आईपीएल की नीलामी में पहली बार हिमाचल के इतने खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है।

घरेलू क्रिकेट में इन सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। पिछले दिनों खेली गई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों ने सबको प्रभावित किया है। हिमाचल की टीम फाइनल तक पहुंची थी। जहां टीम को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा। इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये है। आज दोपहर 2:30 नीलामी शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार हिमाचल के कई खिलाड़ियों की लॉटरी लग सकती है।

चंडीगढ़ में पंजाब की महिला टीम के साथ होने वाले तीन प्रैक्टिस मैचों के लिए 20 सदस्यीय हिमाचल की सीनियर महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल की सीनियर महिला टीम चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में 26 से 30 दिसंबर तक तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी। हिमाचल टीम में शिवानी सिंह, विकेटकीपर सुषमा वर्मा, नैंसी शर्मा, नितिका चौहान, चित्रा सिंह जंवाल, सोनल ठाकुर, वंदना राणा, मोनिका देवी, नीना चौधरी, कशिश वर्मा, शलिनी कौंडल, पूजा नेगी, प्रीति कहालो, सुस्मिता नेगी, नितिका चौहान जूनियर, वसुवी फिश्ता, प्राची चौहान, ललिता दत्ता, अनीश अंसारी और यमुना राणा शामिल हैं। योगिंद्र पुरी टीम के कोच होंगे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि हिमाचल की सीनियर महिला टीम पंजाब टीम के साथ तीन प्रैक्टिस मैच खेलेगी। 26 दिसंबर को पहला मैच, 28 दिसंबर को दूसरा और 30 दिसंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news