आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैचों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे सस्ते टिकट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 सितंबर 2023

ICC Cricket World Cup 2023 India Newzealand match Tickets online from Today

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैचों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही सस्ते टिकट मिल पाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वकप के मैचों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही एडवांस में टिकट बुक करवाने पड़ेंगे। ताकि वह सस्ते टिकट बुक कर पाएं। सस्ते टिकट बिकने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को सस्ते टिकट नहीं मिलेंगे। धर्मशाला स्टेडियम में अक्तूबर में आईसीसी वनडे विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जाएंगे।

इनमें चार मैच विदेशी टीमों और एक मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में 1500 रुपये और 2000 रुपये के सबसे सस्ते टिकट मिलेंगे। 1500 रुपये के सस्ते टिकटों के चार स्टैंड हैं। 2000 वाले सस्ते टिकट के भी तीन से चार स्टैंड उपलब्ध रहेंगे। भारत-न्यूजीलैंड के मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी।

नॉन इंडिया मैचों के लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपये है। इसके दो स्टैंड हैं। वहीं, 1,250 रुपये वाले सस्ते टिकट के स्टेडियम में सात स्टैंड होंगे। विदेशी टीमों के मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 25 अगस्त से शुरू है। अब जो क्रिकेट प्रेमी पहले टिकट बुक करेगा, उसे सस्ते टिकट मिलेंगे।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि विश्व कप मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर क्रिकेट प्रेमी टिकट हासिल कर सकते हैं। जो क्रिकेट प्रेमी पहले टिकट बुक करेगा। उसे टिकट आसानी से मिल जाएंगे। टिकटों की होम डिलीवरी सुविधा भी है। इसके लिए 80 रुपये अधिक देने होंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news