
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
1 जुलाई 2023
हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महांसघ ने कोविड-19 स्टाफ (आउटसोर्स) कर्मचारियों को एक साल का सेवा विस्तार देने की मांग की है। यहां जारी बयान में आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ की सोलन इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र मोहन ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को पत्र लिखकर मांग की कि तीन-तीन माह के सेवा विस्तार को बंद कर इसे एक साल के लिए बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन कर्मचारियों ने प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सेवाएं प्रदान की।
उन्होंने कहा कि उन्हें अवकाश भी नहीं दिए जाते हैं। यदि एमरजेंसी में छुट्टी लेनी पड़े तो वेतन काट दिया जाता है। कर्मचारियों ने अवकाश प्रदान करने और वेतन बढ़ोतरी की मांग भी उठाई। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि उनकी सेवाओं की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बिना भेदभाव के सेवा विस्तार प्रदान किया जाए और शोषण से बचाया जाए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


