
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
14 सितंबर 2024
नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 के उप चुनाव होने हैं जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भी भर दिए हैं 29 सितंबर को यह चुनाव होने हैं जिसको लेकर वार्ड नंबर 5 के स्थानीय लोगों से जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि उनके वार्ड में बहुत सारी समस्याएं हैं जिसका समाधान किया जाना चाहिए उनका कहना है कि वार्ड में जगह-जगह पर गंदगी फैली रहती है साथ ही पानी की भी समस्या देखने को मिलती है।
जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड नंबर 5 की नालियों की अगर बात करें तो नालियां गंदगी से भरी हुई है। वही लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसा पार्षद चाहिए जो उनकी समस्याओं का निवारण कर सके अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना पार्षद चुनती है और पार्षद बनने के बाद क्या उनकी समस्याओं का निवारण हो पाएगा या यह चुनावी वादे ही रह जाएंगे।





