आखिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन के प्रतिष्ठित भूषण ज्वैलर का क्यूँ किया दौरा ,जाने खास वजह

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट करते भूषण ज्वेलर्स के मालिक एवं पार्षद कुलभूषण गुप्ता
सोलन। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन दौरे के दौरान पुराने शूलिनी मंदिर के समीप स्थित भूषण ज्वैलर में भी रूके। इस मौके पर उन्होंने भूषण ज्वैलर के मालिक एवं पार्षद कुलभुषण गुप्ता से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनके साथ चाय पर सोलन में पार्टी की स्थिति के संबंध में भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने उनके कारोबार के बारे में भी जाना। जिसमें कुलभुषण ने बताया कि उनका आटा मिल का 55 वर्ष पुराना कार्य है। उस दौरान एक रुपये में एक क्विंटल गेहूं की पिसाई की जाती थी। अब पांच सौ रुपये क्विंटल हो गई है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भी हैरान रहे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को समृति चिंह से भी सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, दून के विधायक परमजीत पम्मी, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, रत्नपाल, रविंद्र परिहार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share the news