
खबरअभीअभी! (ब्यूरो)सोलन

बीते दिन देवभूमि जनहित पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोलन स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर व प्रदेश प्रभारी मनावमीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे । बैठक में प्रदेश सह प्रवक्ता अनूप ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी जयपाल चंदेल, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी जगदीश ठाकुर, चंबा जिला अध्यक्ष अशोक बकारिया, सोलन जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, सोलन जिला महिला विंग अध्यक्ष सीता कुमारी, सिरमौर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, हमीरपुर जिला अध्यक्ष अभिनय, बिलासपुर जिला प्रभारी राम ठाकुर, शिमला शहरी अध्यक्ष कल्याण ठाकुर, वीना, विपन ठाकुर, जग्गा राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्यता पार्टी की आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा हुई। पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए रुमित ठाकुर ने कहा की देवभूमि जनहित पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की सभी 68 सीटों पर बूथ स्तर पर पहुंचने में लगभग कामयाब रही है। उन्होंने भावुक होकर कहा की इतने कम समय में पार्टी को जनता के मिल रहे स्नेह व आशीर्वाद से स्पष्ट होता है की प्रदेश की जनता कांग्रेस भाजपा द्वारा जातियों में बांटने की राजनीति से ऊब गई है। इस मौके रुमित ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है, फिर चाहे वह विभिन्न भर्ती घोटालों से परेशान नौजवान हों याँ फिर प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन। रुमित ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा की जयराम ठाकुर सरकार ने जहां महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं मौजूदा सरकार के कार्यकाल में परेशान जनता द्वारा रिकॉर्ड तोड़ धरनों का कीर्तिमान भी राज्य सरकार ने हासिल किया है। रुमित ने जयराम ठाकुर सरकार द्वारा मणिमहेश यात्रा व चिंतपूर्णी मेले दौरान लगाए जाने वाले लंगरों पर लगाए भारी भरकम शुल्क को सरकार का जजिया कर करार दिया।

देवभूमि जनहित पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक रूमीत सिंह ठाकुर ने अधिवक्ता कीर्ति ठाकुर धर्मशाला को प्रदेश सह प्रवक्ता नियुक्त किया !प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा की देवभूमि जनहित पार्टी मैं प्रदेश के युवा बढ़-चढ़कर पार्टी को समर्थन कर रहे हैं ,सवर्ण समाज से संबंधित युवाओं व युवतियों का खासा जोश देवभूमि पार्टी को लेकर है !व एक नए जोश के साथ युवा व युवतियां पार्टी ज्वाइन कर रही हैं! पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, व निश्चित ही प्रदेश में सरकार बना कर एक नया इतिहास लिखेंगे !ठाकुर ने प्रदेश के समस्त युवा युवतियों से निवेदन किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में देवभूमि पार्टी मैं शामिल होकर अपना समर्थन दें!





