
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चिट्टा तस्करी के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने कहा कि अगर आपराधिक प्रवृति के आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया तो इससे समाज में युवकों और लोगों को गलत संदेश जाएगा। न्यायाधीश राकेश कैंथला की अदालत ने कहा कि नशीले पदार्थों की लत का खतरा विशेष रूप से युवकों और छात्रों में समाज के ताने बाने को गंभीर रूप से प्रभावित कर चुका है जिससे भावी पीढ़ी के साथ-साथ भविष्य पर भी गंभीर संकट है। स्टेटस रिपोर्ट से पता चलता है कि आरोपी पर पहले भी लुधियाना और दिल्ली में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसका मतलब है कि याचिकाकर्ता का आपराधिक इतिहास रहा है।
चंबा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा
कांग्रेस ने स्थगित की 26 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली
पहलगाम आतंकी हमले से उत्पन्न दुखद परिस्थितियों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस कमेटी की 26 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली नहीं होगी। इसे स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में प्रस्तावित रैली को न करने का निर्णय लिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कोतवाली बाजार बाजार बंद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कोतवाली बाजार और कचहरी अड्डा व्यापार मंडल ने दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। वहीं व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगा। व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा। व्यापार मंडल के सचिव शेखर राय ने मांग की है कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाए न हो
पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी करवाई की जाए’
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सुबह से रामपुर बाजार बंद रहा। व्यापार मंडल ने दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। वहीं व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकियों पर कार्रवाई की जाए। रामपुर बाजार के व्यापारियों ने सुबह से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा। व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।





