आधे घंटे में 25 ड्रोन हमले, हरिकेपत्तन पुल उड़ाने की कोशिश; वायु रक्षा प्रणाली ने किए नष्ट

सुबह गुरबाणी की जगह धमाकों की आवाज से हुई। शनिवार सुबह 5 बजे से साढ़े पांच बजे के बीच पाकिस्तान की ओर से अटारी बार्डर के आस-पास के गांव की तरफ 25 ड्रोन दागे गए। वायु रक्षा प्रणाली ने इसे नष्ट कर दिया, जिससे कोई जान-माल का नुकसान न हुआ। नष्ट होने के बाद ड्रोन गांव वडाला, छेहरटा इलाका, गांव भिट्टेवड, गांव मुगलानी कोट राजासांसी सहित कई अन्य जगहों पर गिरे। इससे एक बार तो हड़कंप मच गया। फिर लोग टूटे हुए टुकड़ों को देखने पहुंचने लगे।

लोगों के मन में डर का माहौल है, लेकिन वे अपने घर और गांव में डटे हुए हैं। गांव भिट्टेवड के जगबीर सिंह कहते हैं कि वे किसी भी सूरत में अपना आशियाना छोड़ कर जाने को तैयार नहीं हैं। सेना के साये में वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

तरनतारन में भी पाकिस्तान ने पट्टी के गांव भट्ठै भैणी के बीएसएफ हेडक्वार्टर को लक्ष्य बनाकर करीब आधे घंटे में 20 से 22 ड्रोन हमले किए। इसे सेना ने विफल कर दिया। यही नहीं, माझा और मालवा को आपस में जोड़ने वाले हरिकेपत्तन पुल को चार से छह मिसाइलों से उड़ाने का प्रयास किया।

सिर के ऊपर से गुजरीं मिसाइलें जान भी देनी पड़ी तो तैयार
वहीं, खडूर साहिब के साथ लगते गांव झुग्गियां नूर मोहम्मद, भंगाला और रामूवाल में भी लोग दहशत में रहे। गांव वालों का कहना है कि हम कई युद्ध देख चुके हैं। हमारे लिए यह संघर्ष कोई बड़ी बात नहीं है। गांव के बलबीर सिंह, जतिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मिसाइलें उनके ऊपर से गुजर रहीं हैं। डर तो लगता है, लेकिन हम डटे रहेंगे।
Share the news