
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कांग्रेस द्वारा किए गए वादों को निभाने में जुटे है। और कांग्रेस द्वारा दी गई ग्रंथियों पर भी विचार किया जा रहा है वही मंगलवार को सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीपीएस संजय अवस्थी पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को लेकर जानकारी दी उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का उद्देश्य मूलभूत सुविधाओं के ढांचे को सुदृढ़ करना है।
मेडिकल लाइन में एडवांसमेंट हो रही हैं और जिन टेस्ट के लिए लोगो को प्रदेश से बाहर जाना पड़ रहा है वह सुविधाए हिमाचल में उपलब्ध हो इसी दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कार्य कर रहे हैं जायदा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की आने वाले बजट सेशन में इस बार स्वास्थ्य को बड़ा बजट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आधुनिक सुविधाएं देने का भी प्रावधान कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने कहा की रोबोटिक सर्जरी बहुत जल्द आईजीएमसी, हमीरपुर हॉस्पिटल में आने वाले समय में शुरू होने जा रहे हैं। उसके लिए बजट सेशन में बजट का प्रावधान भी किया जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





