
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
17 सितंबर 2024
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंडी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के समन्वय से 18 से 20 सितंबर 2024 तक “डीपीआर प्रिपरेशन फॉर मिटिगेटिंग वेरियस हजार्ड्स” (DPR preparation for mitigating various hazards) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आईआईटी मंडी में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन करेंगे।
इस कार्यशाला में जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल), नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, वन संरक्षक, अग्निशमन विभाग आदि की भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न आपदाओं, जैसे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि के प्रभाव को कम करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में संबंधित विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना है।





