

शिमला | मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक आपदा से 700 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। सबसे अधिक मंडी जिले में प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपाया है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत देने के लिए सरकार आपदा राहत पैकेज जारी करेगी। मामले को जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा। सीएम ने भाजपा के नेताओं से आग्रह किया कि वे नई दिल्ली से पैसा न रोकें। फोरलेन निर्माण से बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है, इसे लेकर वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भट्ठाकुफर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार लोगों को राहत देने की दिशा में काम कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावितों को पांच हजार रुपये किराया दिया जा रहा है तो शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद हेलिकाप्टर से राशन लेकर मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में गए, उस समय भाजपा के नेता भी मौके पर नहीं गए थे। खच्चरों से राशन और जरूरी सामान पहुंचाया गया। बीजेपी के नेता इस मुश्किल समय में सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं जिससे काम नहीं चलेगा। केंद्र की जो टीमें भी निरीक्षण के लिए आती हैं, उनकी संस्तुति पर पैसा दो-दो वर्षों के बाद भी काफी कम मिलता है। मुख्यमंत्री ने खतरे को देखते हुए उन्होंने भूस्खलन संभावित स्थानों पर फिलहाल फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग नहीं करने निर्देश भी दिए।



