
ख़बर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो
26 जून 2024
बिग बॉस ओटीटी 3 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. जहां इस बार कई फेमस यूट्यूबर्स शो में धमाल मचा रहे हैं. जिसमें अरमान मलिक और उनकी दोनों वाइफ कृतिका, पायल, लव कटारिया और विशाल पांडे का नाम शामिल है. लेटेस्ट एपिसोड में प्रतियोगियों को बिग बॉस से राशन की गुहार लगाते देखा गया. जहां आवंटित राशन पांच दिनों तक चलने वाला था, लेकिन प्रतियोगियों ने इसे केवल ढाई दिनों में ही खा लिया. इसके अलावा, घर की पहली जोरदार लड़ाई चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल और सना सुल्तान के बीच हुई.
बिग बॉस ओटीटी 3 के एपिसोड की शुरुआत शिवानी कुमारी के अरमान मलिक के साथ तीखी बहस के बाद रोने से हुई. वह सना सुल्तान के इस बात से भी दुखी थी कि उन्होंने उन्हें अयोग्य कंटेस्टेंट कहा. जब विशाल पांडे ने यह बात चंद्रिका दीक्षित को बताई तो उन्होंने सना सुल्तान के इस बयान की निंदा की. वह सना के पास गई और दोनों में खूब कहासुनी हुई. बाद के एपिसोड में, घरवाले राशन को लेकर झगड़ते रहे और बिग बॉस से इसे फिर से भरने का रिक्वेस्ट किया. हालांकि बिग बॉस ने उनकी नहीं सुनी और सिर्फ फ्रूट ही भेजा. हालांकि कंटेस्टेंट का इससे पेट नहीं भरा और उन्होंने एक जंग छेड़ दी. उन्होंने कहा, ‘आप हमें भूखा नहीं मार सकते’.





