
खबरअभीअभी! (ब्यूरो) सोलन

आज दिनांक 27-7-2022 को आयशर स्कूल परवाणू में नवीन सत्र 2022-23 के लिए कैबिनेट का गठन किया गया । बच्चों में नेतृत्व की भावना को विकसित करने के लिए एवं उनमें प्रशासकीय कार्यभार संभालने की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए, पारंपरिक तरीके से चुनाव के माध्यम से नवीन कैबिनेट का गठन किया गया ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अभिभावक संघ के सदस्य नवीन गुप्ता एवं शिवानी वालिया उपस्थित रहे ।प्रधानमंत्री का पद, सागर – कक्षा बारहवीं, प्रेसिडेंट – तेजस्वी मयंक कक्षा बारहवीं, वाइस प्रेसिडेंट – आदित्य गर्ग कक्षा ग्यारहवीं ने एवं अन्य मंत्रियों ने अपना पद प्राप्त किया।
अन्य कैबिनेट मंत्रियों में डिसिप्लिन मंत्री, आई.टी. मंत्री, मीडिया एवं एडवर्टाइजमेंट मंत्री, ट्रांसपोर्ट मंत्री, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी मंत्री व क्लीनलीनेस मंत्री इत्यादि चुने गए ।मुख्य अतिथि ने छात्रों को बैजेस प्रदान किए एवं प्रधानाचार्य श्री दीपक सिंघी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न किया गया ।बच्चों ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया एवं अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करने की शपथ ली ।प्रधानाचार्य श्री दीपक सिंघी ने बताया कि आयशर हर साल इसी तरह अपने नए प्रतिनिधियों का चयन करता रहा है । इससे बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित होती है । उन्होंने बताया कि इस माध्यम से बच्चे कर्तव्यपूर्ण एवं जिम्मेदार नागरिक बनने में सक्षम होते हैं । साथ ही साथ शैक्षणिक कार्यों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी उनकी प्रतिभा उभर कर आती है।





