आरटीओ सिरमौर ने ओवरलाेडिंग कर रहे एक ट्रैक्टर को किया इंपाउंड, दो वाहनों के किए चालान

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

29 अगस्त 2024

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ओवरलाेडिंग कर रहे वाहनों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा। इस दौरान आरटीओ सिरमौर  ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को इंपाउंड किया है, जबकि दो अन्य वाहनों के चालान काटे दरअसल, कालाअंब क्षेत्र में परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी लिहाजा, आरटीओ सोना चौहान  की अगुवाई में उनकी टीम ने बुधवार को कालाअंब में कार्रवाई अमल में लाई। इस दौरान भूसे से भरे एक ओवरलोडिड ट्रैक्टर को इंपाउंड किया।

रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर में बॉडी के बाहर इतना अधिक भूसा भरा गया था कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा था. इसके साथ साथ एक ट्रक व एक छोटे वाहन में का भी ओवरलोडिंग का चालान काटा गया। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहनों के चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. यहां कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद वाहन चालक बाज नहीं आ रहे। उधर, आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि ओवरलोडिंग पर एक ट्रैक्टर को इंपाउंड किया गया है जबकि, दो गाड़ियों के चालान किए गए हैं।

Share the news