आरोपी शाहिन अंसारी ने 50 और 100 रुपये के अलावा 200 रुपये के नोट छापने की भी की थी कोशिश

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

29 जनवरी 2023

जाली करेंसी मामले में पकड़े गए आरोपी शाहिन अंसारी ने घर में 50 और 100 रुपये के अलावा 200 रुपये के नोट छापने की भी कोशिश की थी, लेकिन उसे ये नोट हूबहू तैयार करने में सफलता नहीं मिली। छपाई सही न होने के कारण आरोपी ये नोट बाजार में नहीं चला पाया। मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से लैपटॉप, कागज और प्रिंटर के साथ खराब छपाई के 200 रुपये के कुछ नोट भी बरामद हुए हैं। आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर था। शनिवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद उसे दोबारा न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे 31 जनवरी तक रिमांड पर भेजा गया है। 24 जनवरी देर शाम को कालाअंब की एक दुकान से सिगरेट का पैकेट खरीदते समय आरोपी ने दुकानदार को 50 रुपये का जाली नोट थमाया था। पहले भी आरोपी उक्त दुकानदार को 50 रुपये के दो जाली नोट देकर सामान खरीद चुका था।

इस बार दुकानदार ने अपने दो पड़ोसी दुकानदारों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने जाली करेंसी खुद तैयार करने की बात कबूली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को अदालत में पेश किया। यहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। पूछताछ के दौरान मामले से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं। आरोपी यह बात भी कबूल कर चुका है कि उसने 10,000 से 12,000 रुपये के जाली नोट बाजार में चलाए हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को दोबारा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी की रिमांड अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news