
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 जुलाई 2023

शिमला जिले में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। वहीं जगह-जगह भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत मकडोग के अंतर्गत सिहाणा गांव में ढांक से पत्थर गिरने से एक घर पूरी तरह से धवस्त हो गया। जानकारी के अनुसार घर में भागमल पुत्र मानदास, ज्ञान सिंह पुत्र मानदास और सुनील पुत्र ज्ञान सिंह का परिवार रहता था।
पत्थर गिरने से घर पूरी तरह से तबाह हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। खतरे को भांपते हुए स्थानीय प्रशासन ने घर को पहले ही खाली करवा दिया था। ग्राम पंचायत मड़ावग के बलबीर दीवान, रमेश, सुरेंदर, भागमल, चंद्र लाल, जगत राम अमोलक राम, रमला और मली देवी के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।


#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





