आसमान से बरसी आफत ने छीन ली सिर से छत, कई परिवार हो गए बेघर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 जुलाई 2023

Heavy rain and landslide damage houses in Chaupal Rohru and Rampur Bushahar

शिमला जिले में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। वहीं जगह-जगह भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत मकडोग के अंतर्गत सिहाणा गांव में ढांक से पत्थर गिरने से एक घर पूरी तरह से धवस्त हो गया। जानकारी के अनुसार घर में भागमल पुत्र मानदास, ज्ञान सिंह पुत्र मानदास और सुनील पुत्र ज्ञान सिंह का परिवार रहता था।

पत्थर गिरने से घर पूरी तरह से तबाह हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। खतरे को भांपते हुए स्थानीय प्रशासन ने घर को पहले ही खाली करवा दिया था। ग्राम पंचायत मड़ावग के बलबीर दीवान, रमेश, सुरेंदर, भागमल, चंद्र लाल, जगत राम अमोलक राम, रमला और मली देवी के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Heavy rain and landslide damage houses in Chaupal Rohru and Rampur Bushahar
घटना के बाद परिवार पूरी तरह से सहमें हुए हैं। इस घटना ने उनकी जीवन भर की कमाई मिट्टी में मिल गई है। खंड विकास अधिकारी चौपाल विनीत ठाकुर ने सभी प्रभावित परिवारों को मनरेगा के तहत लाभान्वित करने और अनुदान राशि स्वीकृत करने के लिए पंचायत सचिव को आदेश जारी कर दिए हैं।

पंचायत गोरली मड़ावग और पंचायत मकडोग के पंचायत सचिव नरेंद्र पांटा ने बताया कि पंचायत गोरली मड़ावग में चार परिवार और मकड़ोग में तीन परिवार बेघर हो गए हैं। कार्यकारी एसडीएम चौपाल रेखा शर्मा ने बताया कि प्रभावित  परिवारों की हर संभव सहायता की जा रही है।

Heavy rain and landslide damage houses in Chaupal Rohru and Rampur Bushahar
उपमंडल रामपुर की ननखड़ी तहसील में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। तहसील की खड़ाहन पंचायत में बरसात से भूमि धंसाव हो रहा है। इस कारण चार मकानों को खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन भवनों को असुरक्षित घोषित कर खाली करवा दिया है। बुधवार को तहसीलदार ननखड़ी की अगुवाई में मौके पर टीम भेजी गई।

टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और उसकी रिपोर्ट जल्द एसडीएम रामपुर को सौंपी जाएगी। पंचायत प्रधान रमीला कैरो ने बताया कि खड़ाहन पंचायत के सतीश चौहान, संजीव कुमार, रविंद्र और लाल चंद के मकान को भूमि धंसने के कारण खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के दृष्टिगत उचित कदम उठाने की मांग की है।

वहीं ननखड़ी पंचायत के छलाण गांव में भी बुधवार को पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बृजलाल का दो मंजिला मकान को खतरा पैदा हो गया। इसे प्रशासन ने खाली करने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व भी मंगलवार को बढ़ोग पंचायत के पुनन गांव में तीन भवन असुरक्षित घोषित किए गए थे। इसमें एक मकान जमींदोज हो गया था।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news