
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
18 मई 2023
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन (INTUC )ज़िला कांगड़ा की कार्यकारिणी की बैठक जिला कागंडा में जल शक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर, ननाओ में श्री राजीव राणा ज़िला अध्यक्ष इंटक, सत्य प्रकाश शर्मा महासचिव ज़िला कांगड़ा की अगुवाई में हुई।
बैठक में मैं मुख्य अतिथि संजय सिंह चौहान अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश ग्रामीण सहकारी बैंक व चीफ एडवाइजर इंटक हिमाचल प्रदेश रहे। प्रदेश महिला अध्यक्षा सारिका कटोच पंवर विशेष रूप से उपस्थित थी । उनके साथ जल रक्षक संघ का सदस्यसमूह, मदन लाल ठाकुर, पवन कुमार ब्लाॅकाध्यक्ष बैजनाथ व धर्मशाला क्रमशः तथा जिला सोलन से सुमन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
जल रक्षक प्रतिनिधि द्वारा मांगे रखी गई कि हमारा वेतन हर माह मिलना चाहिए और स्थाई होने के लिए वाञ्छित अवधि को घटाया जाए। महिला प्रदेशाध्यक्ष सारिका कटोच कंवर जी ने कहा कि जो महिलाएं बाहर कार्यरत होती हैं उनके बच्चों के लिए कार्यस्थल के साथ ही क्रच ( शिशु गृह) की व्यवस्था होनी चाहिए । महिलाओं को प्राकृतिक तौर पर अलग बनाया गया है महिलाओ को मासिक धर्म के दौरान 2 दिन का सवैतनिक – वैकल्पिक चिकित्सीय अवकाश का प्रावधान सरकार द्वारा किया जाना चाहिए। यात्रा के दौरान बस में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थान तथा महिलाओं की सुरक्षा की प्राथमिक ज़िम्मेदारी चालक- परिचालक द्वारा सुनिश्चित होना चाहिए। सभी की मांग मांगों को संजय सिंह चौहान जी के समक्ष रखा गया । जिसपर संजय सिंह चौहान जी ने कहा कि यह मांग न केवल माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पंहुचाई जायेगी बल्कि हम स्वयं भी इस पर मिलकर कार्य करेंगे।उन्होंने थुरल जल रक्षकों का वेतन आ गया है और जल रक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने महिला प्रदेशाध्यक्ष सारिका कटोच पंवर जी के अनुरोध पर महिला इंटक प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें धर्मशाला से बिमला चौहान तथा बिलासपुर से सुनीता धीमान को उपाध्यक्ष, सोलन से श्रीमती सुमन शाडिंल तथा भवारना कांगड़ा से बबली शर्मा को प्रदेश महासचिव, हिमांशी नाथ (शिमला) को कोषाध्यक्ष, मीना ठाकुर (कुल्लू) को सह सचिव, पूनम वर्मा (धर्मशाला) को मीडिया समन्वयक का उत्तरदायित्व दिया गया |इसके साथ ही रेखा देवी (लंज -कांगड़ा) को जिलाध्यक्ष महिला इंटक, ज़िला कांगड़ा की ज़िम्मेदारी दी गई।व नियुक्त कार्यकारिणी ने संजय सिंह चौहान मुख्य सलाहकार इंटक हिमाचल, महिमन चंद्र जी प्रदेशाध्यक्ष इंटक तथा प्रदेश महिला अध्यक्ष सारिका कटोच पंवर जी का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश इंटक को मज़बूत करने व कामगारों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने का दृढ़संकल्प लिया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





