इटरनल यूनिवर्सिटी, बड़ू साहिब, में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शरुआत

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

15 अप्रैल 2023

इटरनल यूनिवर्सिटी में  भारतीय शिक्षा- चुनौतियाँ एवं अवसर पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की  शुरुआत हुई | इस आयोजन में देश विदेश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान भाग ले रहे हैं । शब्द गायन एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कलगीधर ट्रस्ट बरु साहिब के प्रेजिडेंट डॉ दविंदर सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अति वशिष्ट अतिथिओं का स्वागत किया । एडवाइजर हेल्थ एंड एजुकेशन की डीन डॉ नीलम कौर जी ने अकाल अकडेमी एवं
इटरनल यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया । कांफ्रेंस के पहले की नोट स्पीकर डॉ. सौविक भट्टाचार्य, (पूर्व- कुलपति, बी. आई. टी. एस. पिलानी) ने स्टार्ट ऑप्स के बारे में अपना तजुर्बा साँझा किया और बताया की कैसे BITS पिलानी में ६०% छात्र अपना खुद का स्टार्ट ऑप्स शुरू करते हैं एवं उन्हीने उच्च शिक्षा में अंतःशास्त्रीय एवं एक्स्ट्रा कुररिकुलर एक्टिविटीज पर भी जोर दिया । दूसरे की नोट स्पीकर सेक्रेटरी जनरल , एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज ,नई  दिल्ली डॉ पंकज मित्तल ने भारत की नयी शिक्षा नीति में होने वाले बदलावों के बारे में चर्चा की और अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट के बारे में सभी को अवगत कराया I गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ सुधांशु भूषण ,वाईस चांसलर नेपा नई  दिल्ली ने 21वीं सदी के भारत में भारतीय शिक्षा- चुनौतियाँ, अवसर और आगे की राह पर अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय शिक्षा- चुनौतियाँ एवं अवसर पर आधारित स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया I इसके इलावा अलग अलग विषओं पर प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा ग्रुप डिस्कशन भी किया गया । भूतपूर्व  वाईस चांसलर डॉ अरुण ग्रोवर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने इटरनल यूनिवर्सिटी की  अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की  की सराहना की और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस आयोजन में देश विदेश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान भाग ले रहे हैं । जिसमे डा. भूषण (ऐक्टिंग एन. ई. आई. पी. ए., मॉडरेटर), डॉ. सौमेन चट्टोपाध्याय (जे. एन. यू., सह-संचालक), डॉ. अर्जुन ग्रोवर (पूर्व-कुलपति, पी. यू. चंडीगढ़), डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा (कुलपति, जे.यू.आई.टी., सोलन), डॉ. रघुवीर सिंह (कुलपति, टी.एम.यू, मुरादाबाद), डॉ. एच. एस. धालीवाल (पूर्व-कुलपति, इटरनल यूनिवर्सिटी), डॉ. ए. एस. अहलूवालिया (उपकुलपति, इटरनल यूनिवर्सिटी), डॉ. धनंजय जोशी (कुलपति, दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली), डॉ. सौविक भट्टाचार्य, (पूर्व- कुलपति, बी. आई. टी. एस. पिलानी, चटर्जी इंटरनेशनल के शिक्षा विंग के साथ चीफ), डॉ. आर. के. गुप्ता (कुलपति, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी, बद्दी, हिमाचल प्रदेश), डॉ. प्रतीक शर्मा (कुलपति, टी. ई. आर. आई., नई दिल्ली), डॉ. डी. के. शर्मा (मेंबर गवर्निंग काउंसिल, इटरनल यूनिवर्सिटी, बड़ू साहिब, हिमाचल) प्रदेश), डॉ. शकीला शम्सू (पूर्व-ओएसडी (एनईपी) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार), डॉ. संजय भटनागर, रजिस्ट्रार, पलाकशा विश्वविद्यालय, मोहाली, पंजाब), डॉ. अमित कौत्स (पूर्व डीन, शिक्षा संकाय, जी. एन. डी. यू., अमृतसर) इस आयोजना में भाग लेंगे एवं अपने विचार व्यक्त करेंगे |

अकाल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ राइनो भाटिया एवं SC घोष ने इस कार्यक्रम की शुरुआत बड़े ही उत्साह से की और इटरनल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने भी अपना योगदान दिया इसके इलावा अलग अलग विषओं पर प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा ग्रुप डिस्कशन भी किया गया किये गए ।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news