
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

इटरनल यूनिवर्सिटी और पाटकर -वर्डे कॉलेज, मुंबई के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए I जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर साझा काम करना और तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के नए और सुरक्षित अवसरों को बढ़ावा देना है। 1964 में अपनी स्थापना के बाद से मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में प्रसिद्ध, पाटकर-वर्दे कॉलेज ने छात्रों के शैक्षणिक और जीवन कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की है|
यह एक महत्वपूर्ण एमओयू है क्योंकि यह दो उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच सांझे प्रोग्राम को मजबूत करेगा , जिसमें इटरनल यूनिवर्सिटी , हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है, और पाटकर कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, और वी. पी. वर्दे कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स। गोरेगांव, मुंबई, भारत में स्थित एक प्रसिद्ध उच्च स्तरीय NAAC A+ शैक्षणिक संस्थान है। इस समझौते के तहत, दोनों संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता और उनके विद्यार्थियों के बीच अनुशासन और शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा, वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेष अध्ययन और अनुसंधान के लिए साझा उपाधी और रिसर्च प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देंगे।
पाटकर -वर्डे कॉलेज मुंबई से डायरेक्टर इंटरनेशनल कलबोरशंस डॉ माला खारकर एवं इटरनल यूनिवर्सिटी, बरु साहिब के वाईस चांसलर माननीय डॉ दविंदर सिंह जी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये , उनके साथ पाटकर -वर्डे कॉलेज मुंबई से प्रोफ ऑफ़ बॉटनी डॉ धूमल प्रोफ एवं मैनेजमेंट सेक्रेटरी डॉ GV’ पंडित, सहायक वाईस चांसलर डॉ अमरीक सिंह अहलुवालिआ , कलगीधर ट्रस्ट की प्रमुख वॉलंटीर एवं सलाहकार माननीय डॉ नीलम कौर जी , डीन डॉ SK शर्मा, डीन डॉ SK चौहान और डायरेक्टर प्लेसमेंट बलराज सिंह उपस्थित रहे I
माननीय डॉ दविंदर सिंह जी ने मुंबई से आई टीम का विशेष अभिवादन किया एवं हर संभव सहयोग देने का विश्वास देते हुए कहा की इस समझौते के परिणामस्वरूप, दोनों संस्थान विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को सम्पन्न करने और साझा करने का आयोजन करेंगे, जो विद्यार्थियों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा इससे दोनों संस्थानों को लाभ होंगे जैसे की दोनों कॉलेज के स्टाफ सदस्य और विषय विशेषज्ञ एक-दूसरे कॉलेज में लेक्चर देने जा सकेंगे। दोनों संस्थान मिलकर विद्यार्थियों के लिए साझा कार्यक्रम करवा पाएंगे।
इस एमओयू के संदर्भ में, इटरनल यूनिवर्सिटी के सहायक वाईस चांसलर डॉ अमरीक सिंह अहलुवालीअI ने कहा, “यह समझौता शिक्षा क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने का माध्यम होगा और हमारे विद्यार्थियों के लिए नए विकल्पों का संकेत होगा एवं एक-दूसरे की सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा एवं नॉलेज शेयरिंग की जा सकती है जिससे विद्यार्थियों को लाभ होगा।” संस्था के डायरेक्टर प्लेसमेंट्स श्री बलराज सिंह जी ने पाटकर-वर्दे कॉलेज के तहत चल रहे नवीनतम स्नातक और स्नातकोत्तर रोज़गार आधारित प्रोग्राम्स की प्रसंशा की I
कलगीधर ट्रस्ट की प्रमुख वॉलंटीर एवं सलाहकार माननीय डॉ नीलम कौर जी ने इस एमओयू पर ख़ुशी जताते हुए कहा की इस समझौते के माध्यम से, दोनों संस्थान अध्ययन, अनुसंधान, और शिक्षा के क्षेत्र में नए और सुरक्षित अवसरों को मिलकर खोजेंगे ,और इससे विद्यार्थियों को एक बेहतर और अद्वितीय शिक्षा प्राप्त होगी।
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





