इनरव्हील क्लब मिडटाउन सोलन द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 नवम्बर 2023

सोलन में इनरव्हील क्लब मिडटाउन सोलन द्वारा करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर महिलाओं ने विधिवत उपवास रख कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की । इस अवसर पर एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें महिलाओं ने एकजुट होकर करवा चौथ का त्यौहार मनाया ।

इस दौरान महिलाओं ने सज धजकर नाच गाकर  इस दिन को खास बनाया ।इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए  कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई  ।इस मौके पर महिलाओं ने करवा चैथ  की कथा सुनी सामूहिक आरती की व अपने अपने पतियों की दीर्घायु की कामना की । इस दौरान क्लब की प्रधान ऊषा ठाकुर ने बताया कि करवा चौथ के त्यौहार का पूरे साल उन्हें  बेसब्री से इंतजार रहता है उन्होंने कहा कि आज उन्हें निर्जला उपवास अपने सुहाग की खुशहाली एंव दीर्घायु के लिए रखा  है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news