इलेक्ट्रिक बसों के चलने से नही होगा ध्वनि प्रदूषण, और पर्यावरण भी होगा प्रदूषण मुक्त : सुमित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

8 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2025 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए राज्य सरकार एचआरटीसी के डीजल बसों के बेड़े को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने का काम कर रही है। आपको बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जब अपना पहला बजट पेश किया था तो उस बजट में उन्होंने कहा था कि यदि कोई प्राइवेट ऑपरेटर इलेक्ट्रिक बस और ट्रक खरीदेगा तो उसे 50% सब्सिडी दी जाएगी इसके साथ ही आने वाले वर्षों में हिमाचल में सार्वजनिक परिवहन को ई परिवहन के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही निजी ऑपरेटरों को चार्जिंग स्टेशन के लिए 50% उपदान मिलेगा।

ज्यादा जानकारी देते हुए सुमित ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के चलने से ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा और पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाके में इलेक्ट्रिक बसों की क्षमता अधिक होनी चाहिए क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news