

मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के जवाबी ऑपरेशन टॉरनेडो को लीड करने वाले ब्रिगेडियर जीएस सिसोदिया ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति उस अनाड़ी बॉक्सर की तरह हो चुकी है, जो हवा में मुक्के मार रहा है और थक-हारकर खुद गिर जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत ने जो जवाबी हमला किया है, यह किसी के लिए भी हैरानी वाला नहीं है। इस बारे में न तो पाकिस्तान को शक था और न ही दुनिया के देशों को ही किसी तरह का संदेह था। पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या के बाद भारत ने खुलेआम कहा था कि इसका बदला लिया जाएगा और जबरदस्त हमला किया जाएगा। यह भी स्पष्ट ही था कि इंडिया चुप नहीं बैठेगा।ब्रिगेडियर सिसोदिया मूल रूप से शिमला जिला के चौपाल के निवासी हैं। वह इन दिनों देहरादून में रह रहे हैं। उन्होंने बुधवार को अमर उजाला से दूरभाष पर बात की। कहा कि इस बार प्रधानमंत्री ने सीधी कमान अपने हाथ में ली। पिछले अनुभवों के बाद अब जब प्रधानमंत्री ने खुद कमान ली तो एक दमदार हमला हुआ। उन्होंने कहा कि अब स्वाभाविक रूप से इस पर पाकिस्तान का जवाब भी आएगा। पाकिस्तान ने फेस सेविंग करनी है और अपनी जनता को भी जवाब देना है। वैसे पाकिस्तान में दम नहीं है, यह उसे भी पता है। यह पाकिस्तान के मित्र देश भी जान रहे हैं। दुनिया भी इस बात पर विश्वास कर रही है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल है।
हमें अलर्ट रहने की जरूरत…
कूटनीतिक तौर पर और आर्थिक रूप से भी पाकिस्तान बहुत कमजोर हो चुका है। इसके बावजूद अगर पाकिस्तान बाज नहीं आता है तो यह अलग बात है। ऐसे में हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा कि पाकिस्तान का टारगेट संवेदनशील स्थान और मंदिर भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान मिलिट्री हमला करता है तो लड़ाई बढ़ने के हालात बन सकते हैं। भारत ने पाकिस्तान की जमीन में खुद बढ़कर हमला नहीं किया है और न ही पाकिस्तान की जमीन पर कब्जा किया है। भारत का अगला कदम पाकिस्तान के अगले रुख पर निर्भर करेगा।



