#ईद-उल-फितर के मौके पर जामा मस्जिद में नमाज की गई अदा, भारी संख्या में उमड़े लोग।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

11 अप्रैल 2024

इस्लाम धर्म में ईद उल फितर यानी ईद के पर्व का विशेष महत्व है यह पर्व पवित्र माह रमजान के समापन के साथ चांद दिखने के बाद मनाया जाता है इसे मीठी ईद भी कहा जाता है इस पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। वही सोलन में भी यह पर बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी ईद को रोजा के पूरी होने का प्रतीक माना जाता है।

पाक माह रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग 29 या 30 रोजे रखते हैं और फिर चांद का दीदार करके रोज का समापन करते हैं इस मौके पर मीठी सेवइयां बनाने के साथ-साथ नए कपड़े पहनते हैं फिर अल्लाह की इबादत करके फितरा देते हैं फितरा को रोजा का सदका माना जाता है। इस विषय पर जानकारी देते हुए मोहम्मद आरिफ ने बताया कि आज ईद उल फिटर का त्यौहार पूरे देश भर में मनाया जा रहा है और हर वर्ष मुस्लिम समुदाय के लोग इससे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां भी देते हैं।

Share the news