ईमानदारी की मिसाल: शॉपिंग के दौरान गुम हुई सोने की अंगूठी उसके मालिक को सुरक्षित लौटाई ।

कुनिहार:-
आज के समय में जहां स्वार्थ की बातें अधिक सुनने को मिलती हैं, वहीं कुनिहार क्षेत्र में ईमानदारी की एक सराहनीय मिसाल सामने आई है। कुछ दिन पहले भुमती के गाँव जमरोटी से नव दंपति रवि व प्रीति कुनिहार बाजार में शॉपिंग करने आए थे जहां इन्होंने कुनिहार बाजार में शॉपिंग की और पुराना बस अड्डा कुनिहार महेंद्रपुरी की दुकान पर सब्जी भी खरीदी ।शॉपिंग के दौरान रवि की सोने की अंगूठी कहीं गिरकर गुम हो गई थी। बाजार में जहां-जहां यह गए वहां इन्होंने अंगूठी की खोजबीन की काफी खोजबीन के बाद भी जब अंगूठी नहीं मिली तो वह निराश हो गए ।

लेकिन कुछ दिनों बाद यह अंगूठी पुराने बस अड्डे पर सब्जी विक्रेता महेंद्रपुरी उर्फ भोलू को मिली, जिसने उसे अपने पास रखने के बजाय ईमानदारी का परिचय देते हुए उसके असली मालिक की पहचान की और सुरक्षित रूप से उसे लौटा दिया। अंगूठी वापस मिलने पर मालिक ने राहत की सांस ली और महेंद्र पुरी का आभार व्यक्त किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे उदाहरण समाज में नैतिक मूल्यों और आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं तथा यह साबित करते हैं कि आज भी ईमानदारी ज़िंदा है।

Share the news