ई बसों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार बसों की खरीद के लिए भी देगी सब्सिडी : मुकेश अग्निहोत्री

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 अप्रैल 2023

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल्द निजी बस मालिकों को 500 नए रूट दिए जाएंगे। ई बसों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार बसों की खरीद के लिए सब्सिडी भी देगी। कांग्रेस विधायक विनोद सुल्तानपुरी के सवाल पर मुकेश ने कहा कि कोरोना संकट में प्रदेश में 100 बस रूट बंद किए थे। इनसे सिर्फ एक मनाली-मणिकर्ण रूट ही लाभ वाला था। शेष रूट घाटे में चल रहे थे। कहा कि परिवहन निगम 1350 करोड़ के घाटे में चल रहा है।

कर्ज लेकर ही लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। परिवहन निगम सरकार की मदद के बिना नहीं चल सकता है। बीते दिनों ही सरकार ने पेंशन की अदायगी के लिए 70 करोड़ दिए हैं।विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पूर्व सरकार के समय राजनीतिक कारणों से बस रूट बंद किए गए। भाजपा विधायक विनोद के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गले में अंगूठा देने से बस सेवा शुरू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंडी से सांगला बस रूट को नई बसें आते ही शुरू कर दिया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news