#उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रदीप कर रहे है पूरे भारत की यात्रा, #पूरे भारत में 1 लाख पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 सितंबर 2023

कहते हैं कि हौसले अगर बुलंद हो और अगर दिल में कुछ करने की चाह हो तो हर राह आसान हो जाती है। जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसी शख्सियत की जिसका नाम प्रदीप है और वह गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है पिछले दो सालों से वह भारत की यात्रा पर है और इस यात्रा का उद्देश्य है कि पूरे भारत में एक लाख के करीब पौधे लगाए जाएं और अभी तक वह 30000 के करीब पौधे लगा चुका है।

प्रदीप का कहना है कि वह 2 साल से यह यात्रा कर रहा है और अभी तक वह 20 राज्यों की यात्रा पूरी कर चुका है। वह भारत को प्रदूषण मुक्त बनाना चाहते हैं जिससे कि पूरे भारत भर में हरियाली हो और यह भारत प्लास्टिक मुक्त हो सके।

प्रदीप का कहना है कि वह अपने और जनता की आर्थिक फंड से ही पूरे भारत का भ्रमण कर रहे हैं और लोग उन्हें प्रोत्साहित भी कर रहे हैं साथ ही वह स्कूल और कॉलेज में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news