
खबर अभी-अभी ब्यूरो शिमला
13दिसंबर ,2022

एनबीडब्ल्यू की सेवाओं के लिए कल एसीजेएम जिला अदालत उदयपुर के समक्ष मामला तय किया गया था शिमला से विधायक की पत्नी ने 17 अक्टूबर को घरेलू अधिनियम की धारा 12 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया था यह मामला 17 नवंबर 22 को सुनवाई के लिए भी सूचीबद्ध किया गया था कोर्ट ने गैर जमानती वारंट की सेवा के लिए कल मामले में सुनवाई तय की थी विक्रम सिंह और अन्य को भी आपराधिक मामलों में आरोपी बनाया गया था उल्लेखनीय है कि विक्रमादित्य सिंह ने मेवाड़ राजवंश की राजकुमारी सुदर्शना चुंडावत से विवाह किया था पिछली बार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के दौरान सुदर्शना चुंडावत को उनके ससुराल के साथ देखा गया था





