उद्घाटन नहीं खानापूर्ति कर गए CM, हेलीपेड पर पड़ी दरारें नहीं आई नजर,विकास के नाम पर हुई सिर्फ लीपापोथी

खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो

11 नवंबर 2024

नाहन कुमारहट्टी नेशनल हाइवे पर बागपाशोग पंचायत के क्वागधार गांव में बने हेलीपेड का आज सीएम सुक्खू ने लोकार्पण कर दिया ,लाखों की लागत से बने इस हेलीपेड पर जगह जगह दरारें पड़ी है । जो मुख्यमंत्री को नजर ही नहीं आई ।

जहां प्रदेश में कांग्रेस सरकार विकास कि बड़ी बड़ी बातें कर रही है। पंरतु जमीनी स्तर की अगर बात करें तो विकास कागजों तक ही सीमित रह गया है।या फिर विकास के नाम पर सिर्फ लीपापोथी हो रही है ।

ताजा मामला पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्वागधार का है जहां आज सीएम ने टूटे फूटे हेलीपेड का लीपापोथी कर लोकार्पण कर दिया ,अब सवाल यह उठता है कि क्या यह हेलीपेड बारिश होने के बाद सही सलामत रहता है या फिर बारिश होते ही इसकी दरारें फिर से खुल जाएगी ,यह एक सोचने वाला विषय है।

Share the news