
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
15 जून 2024
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होने जा रहे उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार को नामांकन की अधिसूचना की है। 21 जून तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। हालांकि, पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ।
भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। विधानसभा देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह 16 जून, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा 18 और नालागढ़ से केएल ठाकुर 20 जून को पर्चा दाखिल करेंगे। तीनों प्रत्याशियों के नामांकन के दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता रैली करने की तैयारी में हैं।
वर्ष 2022 में तीनों विधायकों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। तीनों ने जीत हासिल की थी। राज्यसभा सांसद के चुनाव में इन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला। इसके बाद इन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश की। इसी दौरान तीनों भाजपा में शामिल हो गए। विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा मंजूर करने के बाद तीनों सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है। भाजपा ने इन तीनों को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में जुट गए हैं।





